अगर घर में है मनी प्लांट तो हो सकता है नुक्सान


वास्तु शास्त्र में हर किसी पौधे या चीज को विशेष स्तन दिया गया है ।अगर हम उस दिशा का ध्यान न रख पायर तोह हमें भारी नुक्सान झेलना पद सकता है ।
अगर आपके घर में मनी पप्लान्ट है तोह धयान रखें की अगर इसको सही जगह नहीं रखा गया तो आपको भारी नुक्सान उठाना पद सकता है -

रखे इन 4 चीजों का धयान

1.कभी न रखें ईशान कोण (उत्तर-पूर्व)(north - East )में -

धयान रखें की ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) दिशा में भूल कर भी न रखें मनी प्लांट  को ।

2.दक्षिण व दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखने की कोशिश करें ।

3.बराबर पानी दें

याद रहे की मनी प्लांट कभी सूखे नहीं और उसमे पानी की मात्रा एकदम उपयुक्त हो ।

4.जमीन पर न फैलने दें -

मनीप्लान्ट की बिलों को कभी जमीन पर न फैलाएं ।कोई रस्सी लेकर या कोई डंडा लेकर उसको उप्पर की और बढ़ाएं ।

Comments