अब पेट्रोल पंप खोलने का सपना कर सकते है पूरा ....इंडियन आयल दे रही मौका

माना जाता है की पेट्रोल पंप के बिज़नेस में पैसा बहुत है और इसकी काफी अच्छी इनकम गेनेराते होती है |भारतीय  सर्कार द्वारा संचालित इंडियन आयल ऑफ़ इंडिया अपने देश में 26000 नए पंप खोलने वाली है  

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC) ने अगले 3 साल में अपने रिटेल नेटवर्क को दोगुना करने वाली है।
नीचे आपको बताएँगे की पेट्रोल पंप खोलने के लिए कैसे आवेदन करें और क्या क्या जूरत है पेटोल पंप खोलने के लिए -
कौन खोल सकता है पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप मालिक बनने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है। साथ ही आपकी उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कम से कम 10वीं तक की एजुकेशन पूरी होनी चाहिए। 

मालिक के पास होनी चाहिए जमीन
- पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपके पास जमीन होना जरूरी है। अगर जमीन आपकी खुद की नहीं है तो आपको जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
- आप अपने परिवार के किसी सदस्‍य की जमीन को लेकर भी पेट्रोल पंप के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए भी आपको एक NOC और affidavit बनवाना होगा।
- लीज पर ली गई जमीन के लिए lease agreement होना अनिवार्य है। साथ ही Registered sales deed या lease deed भी होनी चाहिए।
- जमीन green belt में नहीं होनी चाहिए।
- जमीन अगर कृषि भूमि में आती है तो आपको उसका कनवर्जन कराना होगा और उसे गैर कृषि भूमि में लाना होगा।
- आपके पास जमीन के पूरे डॉक्‍युमेंट्स और नक्‍शा होना चाहिए।  

Comments