XIAOMI ने निकले 3 नए फ़ोन ...कीमत देखकर रह जायेंगे दंग

XIOMI  ने हाल हे में 3 नए फ़ोन लांच किये है ।यह पहली बार है जब कंपनी ने एक साथ 3 फोन मार्केट में उतारे हैं।XIOMI  पहली बार भारत में मेडिअटेच के प्रोसेसर वाला फ़ोन लांच कर रहा है ।
आइये जानतेै इनके बारे में -

XIOMI READMI 6A

कंपनी की ओर से रेडमी 6A की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। ये भारत में 2 जब राम और 16 जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट मिलेगा। 
वही एक वेरिएंट जिसमे 32 जीबी स्टोरेज है उसका दाम 6,999  रुपया है ।

XIOMI READMI 6

कंपनी की ओर से रेडमी 6 की कीमत 7,999 रुपए रखी गई है। ये भारत में 3  जब राम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट मिलेगा। 
वही एक वेरिएंट जिसमे 64 जीबी स्टोरेज है उसका दाम 9499  रुपया है ।

XIOMI READMI 6 PRO

कंपनी की ओर से रेडमी 6 की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। ये भारत में 3  जब राम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट मिलेगा। 
वही एक वेरिएंट जिसमे 64 जीबी स्टोरेज है उसका दाम 12,999  रुपया है ।

ये है महा ऑफर -

लॉन्च इवेंट में कंपनी ने जानकारी दी कि रेडमी 6 और रेडमी 6 प्रो की पहली सेल में खरीदारी करने पर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। 

कहाँ करें ऑर्डर -


अमेज़न पे या फिर मि स्टोर पे जाके 10 सितम्बर को आडर कर सकते है ।


Comments