इंडिगो एयरलाइन्स लाई ये ऑफर जोकि 4 दिन चलेगा ऑफर
जानिए इस ऑफर से जुड़ी पूरी डिटेल- इसमें बुकिंग सोमवार से शुरू हो रही हैं।
- ट्रैवल पीरियड 18 सितंबर से 30 मार्च 2019 होगा।
- 3 से 6 सितंबर यानी चार दिनों तक यह सेल चलेगी। इस दौरान ही ऑफर का फायदा उठाया जा सकेगा।
- डोमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग जहां 999 रुपए से तो वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग 3199 रुपए से शुरू हो रही हैं।
- www.goindigo.in पर जाकर आप बुकिंग करवा सकते हैं।
किन शहरों से कर सकते ट्रैवल
- दिल्ली से जयपुर 999, चंडीगढ़ 999, अहमदाबाद 1399, अमृतसर 1499, वाराणसी 1799 और उदयपुर की बुकिंग 1899 रुपए में हो रही।
- दिल्ली से जयपुर 999, चंडीगढ़ 999, अहमदाबाद 1399, अमृतसर 1499, वाराणसी 1799 और उदयपुर की बुकिंग 1899 रुपए में हो रही।
- इंदौर से नागपुर की बुकिंग 1599 रुपए में हो रही।
- गोवा से हुवली 999, मुंबई 1599, चेन्नई 2199 रुपए में बुक हो रही।
- हैदाराबाद से बेंगलुरु 1399, अहमदाबाद 1799 रुपए में बुक हो रही।
- और ज्यादा जानकारी के लिए INDIGO.COM पे जाइये
- और ज्यादा जानकारी के लिए INDIGO.COM पे जाइये
Comments
Post a Comment